December 3, 2025

बिहार को जल्द मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात, सहरसा-फिरोजपुर रूट पर होगा परिचालन

पटना। बिहारवासियों के लिए एक और बड़ी सौगात जल्द ही मिलने वाली है। राज्य को तीसरी अमृत भारत ट्रेन मिलने जा रही है, जिसका संचालन सहरसा से पंजाब के फिरोजपुर के बीच किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और ट्रेन का रैक भी राज्य में पहुंच चुका है। यह ट्रेन बिहार को उत्तरी भारत के एक और बड़े शहर से जोड़ने का काम करेगी।
सहरसा से फिरोजपुर के बीच चलेगी नई ट्रेन
इस नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन सहरसा से फिरोजपुर तक किया जाएगा। यह सहरसा के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी, जिससे यहां के लोगों को लंबे रूट की बेहतर रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी। इस ट्रेन के परिचालन की तारीख और विस्तृत रूट की जानकारी जल्द ही भारतीय रेलवे द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी। फिलहाल इसके रैक को सुपौल जिले के सरायगढ़ स्टेशन पर अस्थायी रूप से रखा गया है।
सप्ताह में एक दिन होगा संचालन
रेलवे सूत्रों के अनुसार, फिलहाल इस ट्रेन का एक ही रैक उपलब्ध है, जिसके कारण इसका परिचालन सप्ताह में केवल एक दिन ही किया जाएगा। ट्रेन जिस दिन सहरसा से फिरोजपुर जाएगी, उसी रैक से अगले दिन फिरोजपुर से सहरसा के लिए वापसी होगी। भविष्य में यदि इस ट्रेन को और रैक मिलते हैं तो इसकी आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
पीएम मोदी करेंगे हरी झंडी दिखाने की औपचारिकता
ट्रेन के औपचारिक उद्घाटन की योजना भी बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले भी वह सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए अमृत भारत ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखा चुके हैं। उस ट्रेन की शुरुआत बीते महीने ही हुई थी और उसे यात्रियों से अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है।
राज्य में अब तक दो अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं
बिहार में अमृत भारत ट्रेनों का विस्तार तेजी से हो रहा है। दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच राज्य की पहली अमृत भारत ट्रेन पहले से ही चल रही है। इसके बाद सहरसा से मुंबई के लिए दूसरी ट्रेन शुरू की गई थी। अब तीसरी ट्रेन सहरसा से पंजाब के फिरोजपुर तक चलाई जाएगी, जिससे उत्तर भारत में बिहार की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी
रेल प्रशासन कर रहा अंतिम तैयारियां
समस्तीपुर मंडल के रेल प्रशासन ने इस ट्रेन के संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेशन स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं और यात्रियों की सुविधा के लिहाज से ट्रेन के टाइमिंग और स्टॉपेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस नई ट्रेन से बिहार को एक और नई रेल सेवा मिलेगी जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुलभ होगी।

You may have missed