साफ-सफाई रखना हमारी जिम्मेदारी है, आइए स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं : आनन्द माधव
भागलपुर/पटना। गांधीजी के अनुसार, व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो स्वस्थ नहीं रह सकता है। स्वच्छता से हम बीमारियों से बच सकते हैं और स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक है।ये बातें बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता सह रिसर्च विभाग के अध्यक्ष आनन्द माधव ने शाहकुंड प्रखंड में सरकारी स्कूलों में स्वच्छता अभियान के दौरान कही। आज शैल प्रद्युम्न सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट एंड चेंज ने डेटॉल इंडिया के सहयोग से शाहकुंड प्रखंड के भुलनी , सजौर एवं हाजीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय, डरहा, आदर्श मध्य विद्यालय, नारायणपुर, केहरलाल उच्च विद्यालय, नारायणपुर, मध्य विद्यालय, बंधाव एवं मध्य विद्यालय रब्बीचक में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बच्चों के बीच डीटॉल साबुन का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों को आनन्द माधव नें साफ सफाई के बारे में बताते हुए कहा कि इसे अपनी आदत में डालना होगा क्योंकि स्वच्छता ही सफलता की कुंजी है। उन्होनें कहा कि साफ सफाई हमसे बीमारी को दूर रखता है अत: स्वयं साफ रहें, अपने आस पास को भी स्वच्छ रखें तथा स्वच्छता का संदेश जहॉं तक हो सके लोगों तक पहुंचायें।उन्होनें कहा कि अगर हम स्वस्थ रहते हैं तो अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति इमानदारी पूर्वक आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि शरीर अगर साथ देगा, तभी मन भी साथ देगा। इस अभियान में अभियान में भागलपुर जिला कांग्रेस के महासचिव अनिल वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमेंद्र कुमार एवं पूर्व मुखिया उचित लाल सिंह आदि उपस्थित रहे। विधालयों के प्रधानाध्यापक क्रमश: जयप्रकाश शर्मा, नीरज कुमार, एम ए इमरान आजाद, कुमारी सविता, विनोद कुमार राय, मुकुल रंजन एवं चक्रधर मंडल इन विद्यालयों के शिक्षकों ने इस अभियान में अपना पूरा-पूरा सहयोग दिया।


