तिलक चढ़ाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शादी की खुशियाँ मातम में बदली

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। आईआईटी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम एक खुशहाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब बेटी की शादी के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे पिता की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।इस हादसे ने ना सिर्फ एक परिवार, बल्कि पूरे गांव की खुशियों को गम में तब्दील कर दिया। घटना बिहटा के आईआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एचपीसीएल डिपो के पास की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे दिलावरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र राम अपनी तीसरी बेटी की शादी के तिलक समारोह के लिए ऑटो से पालीगंज के उदयपुर गांव जा रहे थे।ऑटो में उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी सवार थे। सभी लोग उत्साह और उमंग से भरे हुए थे, क्योंकि घर की बेटी की शादी का तिलक चढ़ाने का शुभ अवसर था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जैसे ही ऑटो दिलावरपुर से कुछ दूरी पर पहुंचा, तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित बालू लदी ट्रक ने सामने से आकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और सुरेंद्र राम उसके नीचे दब गए। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान राम नारायण वर्मा, रविंद्र राम, यमुना राम और एक अन्य के रूप में की गई है। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। शादी की रौनक वाले घर में मातम छा गया। परिवार के लोग बदहवास हो गए और बेटी छोटी—जिसकी शादी थी—खबर सुनते ही बेसुध हो गई.होश में आने के बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी। उसकी चीखें पूरे गांव को झकझोर रही थीं—“पापा हो पापा… अब हम कैसे जियब पापा? बाबूजी बिना तो हम दुल्हन ना बन सकी…उसके हाथों की मेंहदी आंसुओं से धुल गई, और आंखों के सपने वहीं टूट कर बिखर गए। पालीगंज के उदयपुर गांव में जहां तिलक की तैयारियाँ पूरी हो चुकी थीं, वहां भी मातम पसर गया। ढोलक की थाप थम गई, गीत सिसकियों में बदल गए और हर चेहरे पर उदासी छा गई। सुरेंद्र राम की अर्थी उठते ही पूरा गांव गम में डूब गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-लई रोड को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया।गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं। ट्रक और ऑटो को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।उनका कहना है कि गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है और सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए।खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लोग सड़क पर डटे थे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि सड़कों पर मौतें अब आम हो चली हैं, और लापरवाह ड्राइविंग किसी की जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियाँ भी छीन सकती है।
