September 13, 2025

छपरा में रील बनाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दो युवकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

File Photo

छपरा। छपरा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी। यह घटना छपरा-हाजीपुर रेलखंड के बिशनपुर ओवरब्रिज के पास हुई, जो इन दिनों युवाओं के बीच रील बनाने के लिए एक लोकप्रिय स्थान बन गया है।
रील बनाते समय हुआ हादसा
मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया पश्चिमवारी गांव निवासी कल्लू कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच दोनों युवक बिशनपुर ओवरब्रिज पर वीडियो शूट कर रहे थे। दीपक मोबाइल से वीडियो बना रहा था और कल्लू उसमें अभिनय कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।
ट्रेन के लोको पायलट ने की कोशिश, पर नहीं बचा सके जान
ट्रेन के लोको पायलट ने युवकों को ट्रैक पर देखकर तुरंत हॉर्न बजाया और इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शव कई सौ मीटर तक ट्रैक पर बिखर गए, जिसे देख आसपास के लोगों और पुलिसकर्मियों का भी दिल दहल गया।
मौके से टूटा मोबाइल बरामद, ऐसे हुई पहचान
पुलिस को घटनास्थल से एक टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला। उसी मोबाइल में मौजूद सिम कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान की गई और उनके परिजनों से संपर्क साधा गया। दोनों युवक छपरा के डोरीगंज के लाल बाजार इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। उनके परिवारों को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया।
प्रशासन की अपील और सतर्कता की जरूरत
इस घटना के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है। बिशनपुर ओवरब्रिज, जहां यह हादसा हुआ, वह स्थान युवाओं के बीच सोशल मीडिया रील बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है। रेलवे ट्रैक की ऊंचाई और पुल का सुंदर बैकग्राउंड उन्हें आकर्षित करता है। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि रेलवे ट्रैक पर ऐसी खतरनाक गतिविधियां जानलेवा हो सकती हैं। यह हादसा एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता के पीछे अपनी जान को जोखिम में डालना किसी भी रूप से उचित नहीं है। युवाओं को चाहिए कि वे सुरक्षा के प्रति सजग रहें और ऐसे खतरनाक स्टंट से बचें।

You may have missed