December 3, 2025

ईओयू के टार्गेट में 175 परीक्षा माफिया: डोजियर में दर्ज हुए सभी नाम, शीघ्र चलेगा बड़ा ऑपरेशन

पटना। पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ईओयू ने सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार, भ्रष्टाचार तथा धांधली को बढ़ावा देने वाले 175 माफियाओं की सूची तैयार की है। इस सूची में राज्य भर में प्रश्न पत्र लीक से लेकर मुन्ना भाई के जरिए परीक्षाओं में सेटिंग-गेटिंग करने वाले रैकेटियर के नाम शामिल हैं। आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा तैयार किए गए डोजियर में उन सभी अपराधियों की विस्तृत जानकारी दी गई है, जो पेपर लीक,सेंटर मैनेज और अन्य किस्म के परीक्षा घोटाले में शामिल हैं। इसका उद्देश्य इन माफियाओं के नेटवर्क को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।ईओयू के अधिकारियों का कहना है कि इस डोजियर में दर्ज अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इस डोजियर की मदद से अब परीक्षा माफियाओं के गिरोह तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। कुछ सेटर ऐसे भी हैं, जो दूसरे राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर चुके हैं, और इनकी गिरफ्तारी के लिए अब बिहार पुलिस दूसरे राज्यों से भी सहयोग ले रही है। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश में तकरीबन डेढ़ दशक से सिपाही भर्ती, बीपीएससी शिक्षक भर्ती,नीट और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जैसी बड़ी परीक्षाओं में पेपर लीक और धांधली के मामले सामने आए हैं। आर्थिक अपराध इकाई इन मामलों की जांच कर रही है और अब तक कई अपराधियों की पहचान भी की जा चुकी है। इस डोजियर के जरिए अब पुलिस के लिए अपराधियों और उनके नेटवर्क की पहचान करना और भी आसान हो जाएगा।यह डोजियर बिहार में होने वाले पेपर लीक और परीक्षा धांधली के मामलों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसमें कई ऐसे अपराधी हैं जो जमानत पर हैं, और डोजियर की मदद से उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। अगर भविष्य में किसी नए पेपर लीक मामले की जानकारी मिलती है, तो डोजियर से जुड़े डेटा के जरिए जल्दी से अपराधियों तक पहुंचा जा सकेगा और उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज की जा सकेगी।

You may have missed