दिल्ली पहुंचकर बोले तेजस्वी, कहा- मीटिंग में बिहार चुनाव पर बात होगी, बेहतर रणनीति बनेगी

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में दिल्ली में मंगलवार को आरजेडी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हुई। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें बिहार मंा विपक्षी गठबंधन की रणनीति पर चर्चा की गई।
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचते ही मीडिया से बात करते हुए बोले कि यह एक औपचारिक बैठक है, जिसमें बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इस मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजद सांसद मनोज झा और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव शामिल रहे। कांग्रेस की ओर से बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी बैठक में मौजूद रहे।
पहली मुलाकात, पहली रणनीति
प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लावरू और तेजस्वी यादव की यह पहली औपचारिक मुलाकात रही। इससे पहले 6 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पटना में राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इन मुलाकातों से साफ है कि महागठबंधन के घटक दल एकजुट होकर आगामी चुनाव की दिशा तय करना चाहते हैं।
पटना में होगी महागठबंधन की बड़ी बैठक
दिल्ली बैठक के बाद 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की एक और अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें आरजेडी, कांग्रेस, माले सहित अन्य घटक दलों के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में सीट बंटवारे, चुनावी एजेंडा और मुख्यमंत्री पद के चेहरे जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सीएम फेस और सीट बंटवारे पर खींचतान
महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि सीएम फेस पर फैसला चुनाव के बाद INDIA गठबंधन की बैठक में होगा। इसके अलावा सीट बंटवारे को लेकर भी कुछ असहमति है। कांग्रेस ने कई बार 70 सीटों से कम पर चुनाव न लड़ने की बात दोहराई है, वहीं वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने 60 सीटों की मांग की है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बिहार दौरा
इस राजनीतिक गतिविधि के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 और 20 अप्रैल को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में जनसभाएं करेंगे। इससे पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार दौरे पर आए थे। अब 12 दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की तैयारियां अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही हैं। हालांकि महागठबंधन में सीटों और नेतृत्व को लेकर अभी भी कुछ सवाल बाकी हैं, लेकिन आगामी बैठकों से स्पष्टता आने की उम्मीद है।
