November 17, 2025

29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे गृहमंत्री, दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का करेंगे उद्घाटन

पटना। देश के गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 और 30 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न सहकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और किसानों, बुनकरों तथा अन्य सहकारी संस्थाओं को नई सुविधाओं से जोड़ेंगे।
29 मार्च को पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री
अमित शाह 29 मार्च की शाम पटना पहुंचेंगे। अगले दिन वे बापू सभागार में सहकारिता विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी सहयोग समितियां, बुनकर सहयोग समितियां, एक हजार दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियां, 300 प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समितियां तथा 300 हैंडलूम वीवर्स समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन
गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान दरभंगा में मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इस सेंटर से मखाना उत्पादकों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा और उन्हें स्थायी बाजार उपलब्ध होगा। मखाना के उत्पादन और प्रसंस्करण में सुधार से किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
ग्रामीण बैंकिंग को मिलेगी मजबूती
गृह मंत्री बिहार राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से विभिन्न समितियों को माइक्रो एटीएम वितरित करेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को डोर-स्टेप बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। इससे सहकारी समितियों के माध्यम से वित्तीय लेन-देन सुगम होगा।
विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास
11 गोदामों का लोकार्पण किया जाएगा, जिससे अन्न भंडारण की सुविधा को बढ़ावा मिलेगा। दो पैक्सों में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत गोदाम निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। नवनिबंधित दुग्ध सहकारी समितियों को निबंधन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को ऋण वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जन औषधि केंद्र और पीएम कृषक समृद्धि केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटरों को क्रियाशील करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन होगा।
ई-पैक्स को मिलेगा प्रमाण पत्र
इस दौरे के दौरान 500 पैक्सों को उनके कार्यकलाप आरंभ करने पर ई-पैक्स घोषित किया जाएगा और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इससे पैक्सों को बहुउद्देश्यीय संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे सहकारी समितियों की उपयोगिता बढ़ेगी।
सहकारिता क्षेत्र को मिलेगी नई ऊर्जा
बिहार में सहकारिता को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। गृह मंत्री के इस दौरे से सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और राज्य में पैक्स तथा अन्य सहकारी समितियों को मजबूती मिलेगी। इससे न केवल किसानों और बुनकरों को लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

You may have missed