November 17, 2025

पटना में पोस्टर वॉर, लालू के जंगलराज का लगा पोस्टर, लिखा- अत्याचार नहीं भूलेगा बिहार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों पोस्टर वार छिड़ गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कई पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में आरजेडी शासन को जंगलराज करार देते हुए लिखा गया है, जंगलराज का अत्याचार भूलेगा नहीं बिहार।” इन पोस्टरों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव की तस्वीरें भी मौजूद हैं।
पोस्टर में क्यूआर कोड और गीत का जिक्र
इन पोस्टरों पर एक क्यूआर कोड भी छपा हुआ है, जिसे स्कैन करने पर “भूलेगा नहीं बिहार” नामक पेज खुलता है। इस पेज के जरिए लोगों से बिहार को कथित कुशासन से बचाने की शपथ लेने की अपील की जा रही है। इसके अलावा, इस पेज पर एक गीत भी पोस्ट किया गया है, जिसमें लालू यादव के शासनकाल में हुए कथित अत्याचारों और भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है। इस गाने के बोल हैं: खूब कइले थे अत्याचार, जब जनता थी लाचार, भूलेगा नहीं बिहार, भूलेगा नहीं बिहार।”
लालू राज पर आरोपों की सूची
इस पेज पर लालू यादव के शासनकाल से जुड़े विभिन्न विवादों का उल्लेख किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित घटनाओं का जिक्र किया गया है। लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोकने का मामला। चारा घोटाले से जुड़ी जानकारी। लैंड फॉर जॉब घोटाले का जिक्र। इसके अलावा, “जंगलराज का काला चिट्ठा” नामक एक डॉक्यूमेंट भी डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है, जिसमें कथित रूप से आरजेडी शासन के दौरान हुए भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं।
पोस्टर लगाने वालों की पहचान अब तक नहीं
इन पोस्टरों को लगाने वाले किसी संगठन या व्यक्ति का नाम अब तक सामने नहीं आया है। किसी भी राजनीतिक दल या समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इन पोस्टरों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
जेडीयू का बयान
इस मुद्दे पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह पोस्टर किसने लगाया, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि नई पीढ़ी को बिहार के राजनीतिक इतिहास की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के विचारों और उनके शासनकाल की वजह से बिहार को बड़े सामाजिक और राजनीतिक संकटों का सामना करना पड़ा है। नीरज कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कृपया क्यूआर कोड को स्कैन करें और लालू-राबड़ी राज के आतंक का चेहरा देखें। यह नई पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है।
पोस्टर वार से राजनीतिक माहौल गर्म
बिहार में पोस्टर राजनीति कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार का पोस्टर वार तेजस्वी यादव और राजद के लिए नई चुनौती बन सकता है। आगामी चुनावों के मद्देनजर इस तरह के पोस्टर राजनीतिक माहौल को गर्म कर सकते हैं। विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि यह एक सोची-समझी रणनीति है, जिसके जरिए जनता के बीच आरजेडी शासन की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, आरजेडी की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस पोस्टर वार का बिहार की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है।

You may have missed