November 17, 2025

पटना के मनेर में एसटीएफ और वांटेड अपराधी के बीच मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली अस्पताल में भर्ती, दही गोप हत्याकांड में था शामिल 

पटना।राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव में वांटेड अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस और एसटीएफ टीम के बीच हुई मुठभेड़ में दानापुर के चर्चित दही गोप हत्याकांड का वांछित अपराधी सोनू एनकाउंटर में घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में गोली लगने से जख्मी कुख्यात का पीएमसीएच में इलाज किया जा रहा है।

पटना जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनु कुमार के मनेर थानाक्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई थी।

पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम द्वारा छापामारी की गई। पुलिस को देख अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी कार्रवाई में पुलिस दवा चलाई गई गोली से वांछित सोनु कुमार के पैर में गोली लगी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गौर तलब है कि कुख्यात अपराधी सोनू कुमार दानापुर के चर्चित दही को हत्याकांड में पटना पुलिस को कई माह से वांछित था। घायल सोनू कुमार को इलाज के लिए पुलिस के संरक्षण में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस मुठभेड़ में शामिल 3 अपराधी भागने में सफल रहे।

You may have missed