मुजफ्फरपुर में श्राद्ध भोज में 250 से अधिक फूड पॉइजनिंग के शिकार, खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में श्राद्ध भोज खाने के बाद 250 से अधिक लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। घटना जिले के देवरिया थाना क्षेत्र का है। कुछ बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ लोगों का इलाज घर पर ही किया जा रहा था। अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की जांच में दूध में मिलावट की बात सामने आई, जिसके बाद ग्रामीणों ने दूध सप्लायर के खिलाफ थाना में आवेदन दिया। जानकारी के अनुसार, देवरिया निवासी मनजीत कुमार सिंह के पिता महादेव सिंह का निधन हुआ था। उनके श्राद्ध कर्म के तहत द्वादशा भोज का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। भोज में दही, चूड़ा और मिठाई परोसी गई थी। रात में भोज के कुछ देर बाद ही ग्रामीणों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। जब डॉक्टर को बुलाकर जांच करवाई गई, तो पता चला कि लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई है। भोज में इस्तेमाल की गई खाद्य सामग्रियों की जांच की गई, जिसमें हलवाई से पूछताछ और अन्य सामग्रियों की जांच के बाद दूध में मिलावट की पुष्टि हुई। दूध में अरारोट मिलाया गया था। जिससे दूध को गाढ़ा बनाया जा सके। जिसके बाद मनजीत सिंह ने चौधरी टोला निवासी राम चंद्र चौधरी पर मिलावटी दूध सप्लाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 11 और 12 मार्च को राम चंद्र चौधरी द्वारा 350 लीटर दूध की आपूर्ति की गई थी। इस मामले में मनजीत सिंह ने देवरिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। द्वादशा का भोज खाने आए थे। खाकर जाने के बाद अचानक पेट में दर्द होना शुरू हुआ। जिसके बाद उल्टी और दस्त होने लगी। तबीयत इतनी खराब हो गई कि होली को लेकर एक दिन बाद रखे गए चावल के भोज में भी नहीं पहुंच सके। तबीयत खराब की वजह से 3 दिन काफी परेशान थे, अब जाकर थोड़ा सा सुधर हुआ है। मेरे परिवार के पांच लोगों ने भोज खाया था। सभी की तबीयत खराब हो गई। भोज खाने के बाद से ही उल्टी, दस्ती और डिहाइड्रेशन हो गया। ऐसी हालत हो गई थी कि सभी को पानी चढ़ाना पद सकता था। अभी भी कुछ खास तबीयत ठीक नहीं है। दवा और इलाज चल रहा है। देवरिया थाना प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और दूध सप्लायर से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि भोज में 800 से अधिक ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया था। जहां दही, चूड़ा और मिठाई परोसी गई थी। जिसे खाने के बाद 250 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।


