आईपीएल के पहले मैच से हार्दिक पांड्या बाहर, कप्तानी संभालेंगे सूर्यकुमार यादव

मुंबई। 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के अभियान का आगाज 23 मार्च को होगा। उसे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। मगर इस मुकाबले से हार्दिक पंड्या बाहर रहेंगे। हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने कप्तान बनाया है। लेकिन, जब वो ही नए सीजन के पहले मुकाबले से बाहर होंगे तो बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह लेगा कौन? कौन उनकी जगह टीम की कमान संभालेगा? हार्दिक पंड्या ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर इस बड़े सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जो आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तानी करेगा।
हार्दिक पंड्या क्यों नहीं खेलेंगे पहला मैच?
हार्दिक पंड्या को पिछले सीजन में 3 बार बतौर कप्तान एक ही गलती दोहराने की सजा मिली है। आईपीएल 2024 में उन्हें 3 बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था, जिसके बाद आईपीएल के नियमों के तहत उन पर एक मैच का बैन लगा दिया गया। चूंकि वो तीसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खेले आखिरी मुकाबले में पाए गए थे, तो बैन इस बार लगेगा। और, यही वजह है कि वो आईपीएल 2025 के पहले मैच से बाहर रहेंगे।
मैं नहीं तो सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान: हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या ने माहेला जयवर्धने के साथ मुंबई में किए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कप्तान को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अगर मैं नहीं रहूंगा तो सूर्यकुमार यादव पहले मैच में बागडोर संभाल सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक से कप्तानी से जुड़े चैलेंज को लेकर भी बात हुई। उनसे पूछा गया कि आपने पहले भी कई टीमों की कप्तानी की, उनके मुकाबले मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना ज्यादा बड़ा चैलेंज हैं। इस पर हार्दिक ने कहा कि ऐसा नहीं है। हां पर मुंबई की एक लेगेसी है, जिसे संभाले रखना बड़ी चुनौती है।
