मुंगेर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, एक का सिर फटा
मुंगेर। मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद रविवार देर रात डायल 112 पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव की है। दो छिनतई के आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया था। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जब आरोपियों को ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने विरोध किया। वे मामले का फैसला वहीं करना चाहते थे। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस शुरू हो गई। भीड़ से किसी ने पत्थर फेंक दिया। पत्थर सिपाही बबलू रजक के सर पर लगा और उनका सर फट गया। भीड़ ने कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी पत्थरों से घायल किया। जिसमें दो महिला और एएसआई चोटिल हो गए। इसके बाद खड़गपुर, गांगटा, टेटीया बंबर और शामपुर थाना की पुलिस सहित डीएसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस मुकुलटांड़ और फरसा के रहने वाले दोनों आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर खड़गपुर थाने ले आई। पुलिस घटना में शामिल तीन महिला सहित 24 लोगों को गिरफ्तार कर ली है। ग्रामीणों ने देसी कट्टा भी पुलिस को सौंपा है। हालांकि पिछले एक सप्ताह में जिले में यह चौथी घटना है। इससे पहले मुंगेर, जमालपुर और धरहरा में भी पुलिस पर हमले हुए हैं। इन हमलों में एक एएसआई की मौत हो चुकी है और 5 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।


