November 17, 2025

लूट की घटना से ज्यादा खुश न हों तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र

  • सभी लुटेरे भी पकड़े जाएंगे और लूटी गयी ज्वेलरी भी बरामद होगी
  • लालू के शासनकाल में सीएम आवास से बरामद होती थी लूटी गयी कार

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हैंडल से सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किये गये पोस्ट पर जोरदार पलटवार करते कहा कि लूट और हत्या जैसी आपराधिक घटनाओं से जहां आम आदमी के चेहरों पर दुख और विषाद होता है, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चेहरे पर खुशियों के भाव होते हैं। नेता प्रतिपक्ष को इसकी वजह बतानी चाहिए। यह बताना चाहिए कि लूट की घटनाओं से तेजस्वी यादव को खुशी क्यों होती है। भाजपा प्रवक्ता ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में कानून का राज है। कोई अपराधी बच नहीं पाएगा। आरा में हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार कर लिए गये हैं और अन्य अपराधी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने लूटी गयी ज्वेलरी से भरे दो बैग और लूटे गये राइफल बरामद कर ली है। तेजस्वी यादव लूटकांड पर ज्यादा नहीं इतराएं। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंगलवार को विधान परिषद में कह चुके हैं कि सरकार ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है। कोई अपराधी बच नहीं पाएगा।मुख्यमंत्री खुद ऐसे मामलों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं। तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के शासनकाल को देखना चाहिए, जब हर तरफ लूट और आतंक का माहौल था। तेजस्वी यादव बताएं कि उनकी बहन का शादी में शो रूम से कितनी कारें ली गयीं ? क्या वे कारें वापस की गयीं ? क्या तेजस्वी यादव को यह नहीं मालूम कि लालू के शासनकाल में चोरी की गयीं कारें सीएम हाऊस से बरामद होती थीं। तेजस्वी यादव अगर एक अंगुली एनडीए सरकार की शासन व्यवस्था पर उठाएं, तो नौ अंगुली लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल पर उठेगी।

You may have missed