November 17, 2025

स्पार्कलटन अवार्ड फंक्शन में किडज़ी चमदोरिया का गौरवशाली क्षण, तीन प्रमुख पुरस्कार मिले

पटना। बिहार-झारखंड में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए किडज़ी चमदोरिया पटना सिटी ने प्रतिष्ठित जी लर्न स्पार्कलटन अवॉर्ड फंक्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन प्रमुख पुरस्कार अपने नाम किए। मोस्ट पॉपुलर सेंटर – सबसे प्रिय और प्रशंसित सेंटर का सम्मान। स्टार ग्रेड – किडजी कंप्लायंस चेक में सर्वोच्च ग्रेड प्राप्त किया। विजेता सेंचुरियन क्लब असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ-इस भव्य पुरस्कार समारोह में मुंबई से आई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं। किंग्सटन डिसूज़ा (हेड कंटेंट एंड एकेडमिक डिलीवरी जी लर्न) अनिंदिता कर (नेशनल डेप्युटी एकेडमिक मैनेजर जी लर्न) मनीष भास्कर (जोनल मैनेजर ग्रोथ जी लर्न) अभिषेक बनर्जी (बिजनेस लीड ईस्टजोन जी लर्न) अन्य गणमान्य अतिथिसभी अतिथियों ने किडज़ी चमदोरिया के पूर्व-प्राथमिक शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा आभार जताते हुए कहा गया कि हमारे प्रिय छात्र, माता-पिता और समर्पित किडज़ी चमदोरिया टीम का धन्यवाद, जिनकी मेहनत और सहयोग से यह संभव हुआ। यह सफलता केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि पटना सिटी के लिए भी गर्व का क्षण है, जो शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए बताया कि नवाचार, गुणवत्ता और समय शिक्षा पर हमारा ध्यान केंद्रित है, जिससे हम नन्हें मुन्नों को संवारते हुए उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर कर रहे हैं।

You may have missed