हाजीपुर में शिक्षा की अलख जगाएगा केंद्रीय विद्यालय, पठन-पाठन के कार्य को पुनः मिली मंजूरी: चिराग पासवान
पटना। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने एक्स पे पोस्ट कर लिखा की अब शिक्षा की अलख जगाएगा हाजीपुर का केंद्रीय विद्यालय। मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान हाजीपुर की जनता से जो वादा किया था कि केंद्रीय विद्यालय को पुनः उसकी पहचान दिलाऊंगा। आज हाजीपुरवासियों को मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले कुछ वर्षों से बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय में अब कक्षा 2 से लेकर कक्षा 4 तक के पठन पाठन के कार्य को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय विद्यालय की पुनः शुरुआत से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि हाजीपुर की शिक्षा व्यवस्था को भी नई पहचान मिलेगी।


