नालंदा में डीटीओ अधिकारी के मकान पर विजिलेंस की छापेमारी, गहने, कैश और कई दस्तावेज बरामद, मचा हड़कंप
नालंदा। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने शुक्रवार सुबह नालंदा के जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर छापामारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच विजिलेंस की दो गाड़ियां बिहारशरीफ स्थित डीटीओ के किराए के फ्लैट पर पहुंचीं। डीएसपी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने फ्लैट को अंदर से बंद कर तलाशी अभियान शुरू किया। छापामारी जारी रहने के कारण फिलहाल मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। विजिलेंस अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। अनिल कुमार दास मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले हैं। विजिलेंस की इस कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं। अब यह देखना होगा कि जांच में क्या कुछ सामने आता है और डीटीओ पर लगे आरोप कितने गंभीर हैं। डीटीओ के खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ था। उसी को लेकर यह छापेमारी की गई है। पिछले कई घंटों से यह छापेमारी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को सोने और हीरे के कई आभूषण बरामद हुए हैं। इसके अलावा पैतृक गांव जमुई में प्लॉट पर अपार्टमेंट निर्माण, पटना में प्लॉट और फ्लैट सहित कई दस्तावेज बरामद मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है। विजिलेंस टीम के अलावा बिहार थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। जनवरी महीने में निगरानी विभाग की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीशकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की। विजिलेंस की टीम सुबह डीईओ के बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर छापेमारी की। पश्चिम चम्पारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के विरुद्ध उनके तीन ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल टीम के छापामारी की। जिला शिक्षा कार्यालय, डीईओ के सरिसवा रोड स्थित आवास और एनएच 727 में यामाहा शो रूम के पास एक निजी ट्रस्ट कार्यालय पर छापेमारी हुई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिक्षक संगठनों में ने भी इनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे।


