November 17, 2025

सुपौल में नवविवाहिता महिला की संदिग्ध मौत, शरीर पर मिले जख्म के निशान, परिवार ने कहीं अवैध संबंध की बात

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत सिमराही वार्ड 6 में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान मीरा कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि उसकी शादी 22 नवंबर 2024 को हेमंत कुमार से हुई थी। बताया कि दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था और मीरा तीन महीने की गर्भवती भी थी। घटना के वक्त मृतका के पति हेमंत कुमार, जो बाजार में खीरा बेचने का काम करता है, घर पर नहीं था। सास और छोटी ननद भी घर से बाहर थीं। पुलिस को शव के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताया जा रहा है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई। संदेह इस बात को लेकर भी गहराया है कि शव के कमर के नीचे का कपड़ा गायब था।
पति ने जताया अवैध संबंध का शक
मृतका के ससुरालवालों का आरोप है कि वह अक्सर किसी अन्य युवक से फोन पर बात किया करती थी। हालांकि, यह सिर्फ एक दावा है और पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। राघोपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेंद्र झा ने बताया कि पुलिस घटना के हर संभावित पहलू की गहराई से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बातया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। क्या यह आत्महत्या थी या फिर किसी साजिश के तहत की गई हत्या? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मृतका के कॉल डिटेल्स, पारिवारिक विवाद और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।

You may have missed