November 17, 2025

पटना का कुख्यात हथियार तस्कर कृष्णा राय गिरफ्तार,कई वर्षों से था फरार,दो कार्बाइन बरामद 

पटना।(अजित यादव )।फुलवारी शरीफ में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी और हथियार तस्कर कृष्णा राय को गिरफ्तार कर लिया। यह वही कृष्णा राय है, जो 1981 में हत्या के एक मामले में फरार हुआ था और तब से पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था!

दो लोकल मेड कार्बाइन और देसी कट्टा बरामद!

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो अत्याधुनिक लोकल मेड कार्बाइन और एक देसी कट्टा बरामद किया। ये वही हथियार हैं, जो आमतौर पर नक्सली और गैंगस्टर इस्तेमाल करते हैं! पुलिस को शक है कि कृष्णा राय किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था।

दरअसल,फुलवारी शरीफ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ा हथियार डीलर इलाके में आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाया और
जब पुलिस ने उसे दबोचा, तो उसने पहचान छिपाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया, हकीकत सामने आ गई। पुलिसवाले भी दंग रह गए.

 

कौन है कृष्णा राय?

नौबतपुर निवासी कृष्णा राय दशरथ राय का बेटा है, और उसका आपराधिक इतिहास चार दशकों से चल रहा है।

1981 में हत्या के मामले में फरार होने के बाद से यह अलग-अलग शहरों में छिपता रहा।

पुलिस को शक है कि उसके नक्सलियों से भी गहरे संबंध हो सकते हैं।

 

थाना से लेकर आला अधिकारियों तक हलचल!

पकड़े जाने के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है कि हथियार कहां से आए और कहां भेजे जा रहे थे? क्या यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है? क्या इसके तार पटना से लेकर झारखंड तक फैले किसी नक्सली नेटवर्क से जुड़े हैं?

फुलवारी शरीफ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिटी एसपी आर.एस. शरथ ने कहा कि अपराधी का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं! क्या कृष्णा राय के पीछे कोई बड़ा गिरोह है? क्या पटना में कोई बड़ा अपराध होने वाला था?इसके नक्सली कनेक्शन का क्या सच है?ये सवाल भी जल्द सुलझ जाएंगे पुलिस की जांच जारी है, लेकिन इस गिरफ्तारी ने पटना में सनसनी फैला दी है!

You may have missed