January 24, 2026

सुमन मल्लिक बने जदयू के सचिव, लगा बधाईयों का तांता

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर जदयू के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक को पार्टी के सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। पत्र के माध्यम से उन्हें इस बात की जानकारी दी गई। जदयू के सचिव बनाए जाने पर श्री मल्लिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी के प्रति आभार जताया है।
इधर, सचिव बनाए जाने पर युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार झा, मनोज उपाध्याय, जदयू के वरीय नेता तारिणी प्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, अधिवक्ता रंगनाथ द्विवेदी, सुनील सिन्हा, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य ने श्री मल्लिक को बधाई देते हुए कहा कि उनके मनोनयन से जदयू मजबूत होगा।

You may have missed