जहानाबाद से वृद्ध दंपत्ति के अपहरण मामले में पुलिस ने लिया गाड़ी मालिक को हिरासत में
फतुहा। करीब सवा महीने पहले जहानाबाद के मलहचक मुहल्ले से एक वृद्ध दंपत्ति के अपहरण मामले में जहानाबाद पुलिस फतुहा पहुंची तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से उस गाड़ी मालिक को हिरासत मे ले लिया है, जिस गाड़ी से वृद्ध दंपत्ति का अपहरण किया गया था। गाड़ी मालिक फतुहा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। वहीं गाड़ी चालक फरार बताया जाता है। गाड़ी चालक भी इसी गांव का रहने वाला बताया जाता है। हालांकि इस दौरान अपहृत वृद्ध दंपत्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त करने तथा चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी समाचार लिखे जाने तक जारी थी। जहानाबाद के एएसआई राज कुमार यादव ने बताया कि बीते 24 दिसंबर को फतुहा के एक स्कार्पियो पर सवार चार से पांच लोगों ने मलहचक मुहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले नालंदा के तेलमर निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी शकुंतला देवी को अपहरण कर ले भागे थे। लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा इस पूरी घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया गया था। इस संदर्भ में अपहृत दंपत्ति के परिजनों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।


