December 7, 2025

दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने थामा कांग्रेस का दामन, राहुल गांधी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली/पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में आज (28 जनवरी) माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। इसके जरिए कांग्रेस बिहार की महादलित जातियों खासकर मांझी समाज को साधने की कोशिश कर सकती है। भागीरथ मांझी के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर और कुम्हार समाज के नेता मनोज प्रजापति भी आज कांग्रेस में शामिल हुए। भागीरथ मांझी, अली अनवर, मनोज प्रजापति तीनों नेता महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा समाज से हैं। इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराकर कांग्रेस संदेश दे रही है कि साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वो गंभीर है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भागीरथ मांझी ने जेडीयू का दामन थामा था। अब वे कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। इसी साल 18 जनवरी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब पटना पहुंचे थे तो उन्होंने भागीरथ मांझी को सम्मानित किया था। उसके बाद से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा है कि कथित तौर पर जेडीयू में हो रही नजरअंदाजी के चलते भी वे पाला बदल रहे हैं। भागीरथ मांझी पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के क्षेत्र से आते हैं। दशरथ मांझी के परिवार के सदस्यों को जीतन राम मांझी की काट के तौर पर देखा जाता है जिनका गया जिले में खासा प्रभाव है। भागीरथ मांझी भी जीतन राम मांझी की तरह मुसहर जाति से हैं। बता दें कि बिहार में कांग्रेस विधानसभा चुनाव से कांग्रेस मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है। अगले महीने फरवरी में कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मेलन का आयोजन भी करने वाली है जिसकी शुरुआत चंपारण से हो सकती है।

You may have missed