September 17, 2025

लालू पर बीजेपी अध्यक्ष बोले, सच बोलेंगे तो समर्थकों को मिर्ची लगेगी, हम अभी भी बयान पर कायम

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फादर ऑफ क्राइम कहने के बयान पर भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल अडिग हैं। उन्होंने कहा कि जब जले पर नमक पड़ेगा तब दर्द होगा और मिर्ची तो लगेगी। उन्होंने दोहराया है कि 2005 के पहले बिहार में शासन करने वाले लोगों ने अपराध को जन्म दिया। दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2025 के चुनाव में इतिहास रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार पर विशेष ध्यान है। भाजपा नेता ने आरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में लालू प्रसाद यादव को बिहार में अपराध का जनक कहा था। दिलीप जायसवाल अपने भाषण वाले बयान पर कायम दिखे। जब उनसे पूछा गया कि राजद ने लालू यादव को फादर ऑफ क्राइम बताने पर पलटवार किया है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका काम है बोलना। जब जले पर नमक पड़ेगा तो दर्द होगा और मिर्ची तो लगेगी। बिहार में अपराध को किसी ने जन्म दिया है तो वे यही लोग हैं जिन्होंने 2005 के पहले राज्य में शाशन किया। दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से इन्टैक्ट है। 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। और एनडीए इतिहास कायम करेगा। कहा कि एनडीए के सभी घटक दल मजबूती और चट्टानी एकता के साथ काम कर रहे हैं। आने वाले चुनौती के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार के लिए अगाध प्रेम है। डबल इंजन की सरकार बिहार में बेहतर काम कर रही है। इन सब का फायदा चुनाव में मिलेगा। आरा में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘वो भी अपराध के बारे में बोलते हैं लेकिन अपराध को जन्म देने वाले तो वे लोग ही हैं। जितना अपराधी साल 2005 तक लालू प्रसाद यादव के शासन काल में पैदा हुआ उसी को हम लोग समेट रहे हैं अभी तक। क्योंकि अपराध तो राक्षस होता है। एक को समाप्त करो तो एक सौ पैदा ले लेता है। पहले जमाना में आपने सुना होगा। ऐसा ना राक्षस उन्होंने पैदा कर रखा है कि हम लोग समाप्त कर रहे हैं लेकिन उनका संस्कार जिंदा है। जनता और मीडिया भी समझ गई है कि वो ‘फादर ऑफ क्राइम।’ हमको लगता है कि अगर कोई अवार्ड मिले तो लालू प्रसाद यादव के परिवार को तो यह भी एक पुरस्कार दिया जाना चाहिए ‘फादर ऑफ क्राइम।’। दिलीप जायसवाल के इस बयान पर बिहार की सियासत सुलग गई।

You may have missed