दानापुर में फायरिंग करते युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज, तलाश जारी

पटना। दानापुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए चार अलग-अलग वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में युवक खुलेआम अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक वीडियो में तो एक युवक देसी कट्टे में गोली लोड कर फायरिंग करता नजर आ रहा है। दानापुर एसएसपी भानु प्रताप सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दानापुर अनुमंडल में इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें युवक शक्ति प्रदर्शन के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो के सटीक लोकेशन की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
