प्रदेश में बकाया बिजली बिल वसूली को चलेगा विशेष अभियान, भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर लगेगा जुर्माना
पटना। बिहार में बिजली बिल नहीं चुकाने वालों पर अब बड़ा एक्शन होने वाला है। अब सूबे के अंदर बिजली कंपनियों ने 5000 रुपये से अधिक बकाया वाले 1 उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया है। यह अभियान 31 मार्च 2025 तक चलेगा। इस दौरान कंपनी की हर शाखा रोजाना 25 बड़े बकायेदारों से बिल वसूली करेगी। वैसे उपभोक्ताओं के बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा जो बिल नहीं चुका रहे हैं। हालांकि, आधा बकाया चुकाने पर कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। कंपनी का मुख्य लक्ष्य कनेक्शन काटने के बजाय बकाया वसूली करना है। बिहार में तकरीबन 15 लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जो अप्रैल 2024 से बिजली बिल नहीं भर रहे हैं। इन पर 5000 रुपये से अधिक का बकाया है। बिजली कंपनियों को अपना राजस्व बढ़ाने के लिए यह क़दम उठाना पड़ रहा है। इसके लिए हर शाखा में एक ‘डिस्कनेक्शन गैंग’ बनाया गया है। यह गैंग रोज 25 बड़े बकायेदारों से बिल वसूली करेगा। इसको लेकर बिजली कंपनियों नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने सभी सहायक और कनीय विद्युत अभियंताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि मुख्य मकसद कनेक्शन काटना नहीं, बल्कि बकाया वसूलना है। अगर उपभोक्ता आधा बकाया चुका देते हैं, तो उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। सूत्रों के अनुसारअधिकतर बकायेदार दक्षिण बिहार में हैं। यहां लगभग 8 लाख से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बकाया 5000 रुपये से अधिक है। वित्तीय वर्ष खत्म होने में कुछ ही महीने बाकी हैं, और बकाया वसूली न होने से कंपनी की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है। इसलिए कंपनी ने यह सख्त कदम उठाया है। यह अभियान आगामी मार्च महीने तक चलाया जाएगा। ऐसे में सभी संबंधित उपभोक्ताओं से बिजली विभाग अपील करती है कि वह अपना बकाया बिल जल्द से जल्द भुगतान कर दें ताकि बिजली कनेक्शन काटने या कटवाने का नौबत नहीं आए। कंपनी का फोकस कनेक्शन काटने पर नहीं है। वह चाहती है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता अपना बकाया चुकाएं।


