पटना में हत्या पीड़ित परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने पटना जिला के मसौढ़ी स्थित जियाउद्दीन चक गांव पहुंचें जहां विगत दिनों अपराधियों द्वारा धर्मवीर पासवान जी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। चिराग ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी एवं पूरी घटना की जानकारी लिए तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।आगे चिराग ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि इस घटना में संलिप्त दोषियों को बखशा नहीं जाएगा। इस संबंध में श्री चिराग ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करके उन्हें इस घटना में सनलिप्त अपराधियों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की I पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त मौके पर चिराग के साथ पार्टी के सांसद अरुण भारती, प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, एससी/ एसटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, प्रदेश महासचिव रवि रंजन सिंह, जिला अध्यक्ष चंदन यादव और प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed