January 29, 2026

आइसा ने फूंका पीएम मोदी और सीएम नीतीश का पुतला

फुलवारी शरीफ। केंद्र सरकार के बजट को छात्र, गरीब, शोषित, पीड़ितों का विरोधी बताते हुए आइसा के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने पटना के चितकोहरा गोलंबर पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स व आइसा कार्यकर्ताओं ने बिहार में दारोगा परीक्षा का जांच कराओ, रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा का डेट जारी करो, बिहार एसएससी 2014 इंटर स्तरीय रिजल्ट जारी करो आदि नारेबाजी करते रहे। आइसा राज्य सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि बिहार में कोई भी बहाली बिना धांधली के आगोश में नहीं होता है। ताजा उदाहरण बिहार दारोगा परीक्षा है। बिहार एसएससी 2014 इंटर स्तरीय परीक्षा का 6 साल हो गए, पहला चरण का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है। जहां रोजगार का जिक्र होना चाहिए था, इसके उलट रेलवे के निजीकरण की बात किया गया है। वहीं एक साल पहले रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी का परीक्षा का फॉर्म भराया गया था लेकिन अब तक परीक्षा नहीं हुआ। सभा की अध्य्क्षता आइसा नेता विक्की चौधरी ने किया।

You may have missed