खगड़िया में ठंड लगने से शिक्षक की मौत, स्कूल जाते समय गिरे, अस्पताल जाने के क्रम में गई जान

खगड़िया। बिहार में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड ने एक और जान ले ली है। खगड़िया जिले के मड़ैया निवासी शिक्षक शमशेर आलम की ठंड लगने से मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों का पठन-पाठन बंद कर दिया गया है, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आने का निर्देश दिया गया था। शमशेर आलम जब स्कूल जाने के लिए घर से निकले तो रास्ते में ही उन्हें ठंड लग गई और वे गिर पड़े। उन्हें स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और किशनगंज के पास रास्ते में उनकी मौत हो गई। शमशेर आलम 2007 से मड़ैया के मध्य विद्यालय में उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वे अपने विद्यार्थियों के प्रति समर्पित थे और हमेशा उनके भले की कामना करते थे। उनकी इस अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शिक्षक समाज ने शमशेर आलम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके साथी शिक्षकों ने बताया कि वे एक जिंदादिल और मिलनसार व्यक्ति थे। इस घटना ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े किए हैं। जब तापमान लगातार गिर रहा था और ठंड का प्रकोप बढ़ रहा था, तब भी शिक्षकों को स्कूल आने का निर्देश दिया गया। शिक्षकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
