वैशाली में नीतीश का विपक्ष पर हमला, कहा- पटना में लोग बेमतलब बात कर रहे, हमको कोई लेना देना नहीं

- सीएम बोले- अटल जी ने सीएम बनाया, दो बार गलती करके उधर चले गए, अब यही रहेंगे
वैशाली/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने प्रगति यात्रा के अंतर्गत वैशाली पहुंचे। सोमवार को वैशाली में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान एक बार फिर नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला किया। इसके साथ-साथ लालू प्रसाद यादव के दिए गए ऑफर और एनडीए पर अपने स्टैंड को लेकर भी मुख्यमंत्री में पत्रकारों से लंबी बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘पटना में जो लोग बात कर रहे हैं, उनसे हमको क्या लेना-देना है। हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे। हमको बनाने वाले अटल जी हैं। उन्होंने बहुत सम्मान दिया। मुझे सीएम बनाया। एनडीए में जो सम्मान मिला, उसके बाद वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं बनता है। दो बार जदयू वाले गलती से इधर-उधर कर दिए थे, लेकिन अब नहीं होगा।’ नीतीश कुमार ने वैशाली में प्रगति यात्रा के दौरान ये बातें कही। इस इस दौरान उन्होंने 350 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इसकी कुल राशि करीब 278 करोड़ रुपए है। इस दौरान उन्होंने जीविका दीदी से मुलाकात की और उनके काम की खूब सराहना की है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार में चल रहे सियासी कयासों पर दो टूक जवाब दे दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। राजद की ओर से आ रहे बयानों पर जब पत्रकारों ने उनसे सियासी सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ते हुए कहा, “हमको इससे क्या लेना देना है। हम शुरू से जो काम किए और जो हमलोगों के साथ रहे, लेकिन एक गो गलती हमरा पर्टिया वाला दो जगह कर दिया था, तो उसको तो हम्हीं हटा दिए न कि उ सब संभव नहीं है, जहां से हम सही थे। हमको मुख्यमंत्री पहली बार अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बनाया था, हमको कितना मानते थे।
अटल जी हमको बहुत मानते थे, उन्होंने हमें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए से हमारा बहुत पुराना संबंध है। उन्होंने बताया कि अटल जी के नेतृत्व में उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनने का अवसर मिला और साथ ही उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री भी बनाया गया। उन्होंने अटल जी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी उन्हें बहुत मानते थे और उनके नेतृत्व में बिहार के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल से बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की गईं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अटल जी की दूरदर्शिता और सुलझे हुए नेतृत्व ने न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने एनडीए के साथ अपने जुड़ाव को “पुराना और मजबूत” बताते हुए कहा कि यह गठबंधन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि विकास और प्रगति के लिए समर्पित रहा है हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके राजनीतिक जीवन में कुछ गलतियां हुईं। उन्होंने आत्मविश्लेषण करते हुए कहा कि दो बार उन्होंने राजनीतिक निर्णयों में चूक की, लेकिन अब वह जीवन भर एनडीए के साथ रहकर बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने वर्तमान राजनीतिक माहौल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आजकल लोग बिना जानकारी के अनावश्यक बातें करते हैं। उन्होंने बताया कि अटल जी और एनडीए के समय हुए विकास कार्यों से आज की पीढ़ी शायद अनजान है। उन्होंने इसे दुखद बताया और कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार के हर वर्ग और क्षेत्र के उत्थान के लिए काम करना है। इस वक्तव्य के माध्यम से मुख्यमंत्री ने एनडीए के साथ अपने जुड़ाव और अटल जी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने विकास को प्राथमिकता देने के संकल्प को दोहराते हुए इस बात पर जोर दिया कि बिहार को आगे ले जाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग बेहद आवश्यक है। यह बयान उनके और एनडीए के बीच के रिश्ते को फिर से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा सकता है।
जीविका ने बदली महिलाओं की जिंदगी
सीएम ने कहा कि अब महिलाएं बहुत अच्छे तरीके से बोलने लगी हैं, पहला कुछ नहीं बोलती थीं। यहां तो पहले स्वयं सहायता समूह था ही नहीं। जीविका का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में और जगह था, इसके हिसाब से हमने नामकरण किया जीविका। जिसके बाद केंद्र ने पूरे देशभर में उसको कह दिया आजीविका और हम जीविका दीदी कहते हैं। कितनी बड़ी संख्या में हो गई हैं। हमलोग लगातार कही भी जाते हैं तो देखते हैं। अब इसको शहरी क्षेत्र में भी शुरू कर दिए हैं। अब जरा देख लीजिए, महिलाएं पहले कहां उतना बढ़िया दिखती थीं और अब कितना बढ़ियां से रहती हैं।
नीतीश ने वैशाली में 350 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश ने 350 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इसकी कुल राशि करीब 278 करोड़ रुपए है। सीएम ने जिले के नगवां गांव में जलजीवन हरियाली योजना के अंतर्गत निर्मित तालाब का सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया। वे कुल 125 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। इसके साथ ही, वे स्थानीय लोगों से मिलकर उनके विचारों को भी जाना’। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मनरेगा भवन और डब्लूपीयू भवन का उद्घाटन किया गया, साथ ही विवो बिल्डिंग और पीएसस का शिलान्यास भी होगा। वे जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए भी उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नगवां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जीविका और 12 अन्य विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया।
