January 27, 2026

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कांग्रेस की तारीफ में कही यह बात…

अमृतवर्षाः संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी और भारत को अनेक महापुरुष दिए। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली में तीन दिन का अधिवेशन आयोजित कर रहा है, जिससे लोग संगठन को समझ सकें।ज्ञात हो कि 17 से 19 सितंबर तक भारत का भविष्य: आरएसएस का दृष्टिकोण नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि संघ का कार्य अद्वितीय है।
इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से विभिन्न क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। संबोधन की शुरुआत में उन्होंने डॉ. हेडगेवार के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

You may have missed