जमुई में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट, गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- मारपीट में महिला समेत तीन घायल…कई राउंड फायरिंग…थाने में मामला दर्ज
जमुई। बिहार के जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के बिठलपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट और गोलीबारी हो गई। इस मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। जबकि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वहीं घटना को लेकर बिठलपुर निवासी पूजा मिश्रा के द्वारा टाउन थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया कि उसके पति संजय कुमार मिश्रा और उसके बड़े भाई निरंजन मिश्रा के बीच बीते तीन माह से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में निरंजन मिश्र और उनके परिजन हथियार लाठी डंडा लेकर पहुंचे और उसे और उसके पति के साथ मारपीट किया। इतना नहीं बल्कि जान से मारने की नीयत से तीन राउंड गोली भी चलाई गई। वही मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है। इधर घटना को लेकर पीड़िता पूजा मिश्र के द्वारा टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि वीडियो सामने आने के बाद टाउन थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुड़ गई है। घायल पूजा मिश्र ने बताया कि निरंजन मिश्र ने धमकी दिया है कि 6 महीने के अंदर संजय मिश्र कि हत्या कर दिया जाएगा, उसके बाद जमीन का बंटवारा करेगा। जिसको लेकर वे लोग डरे है। इधर टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हुई है। जिसको लेकर पूजा मिश्र के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। वही मारपीट का वीडियो भी सामने है जिसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


