October 29, 2025

किशनगंज में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में दबकर तीन की दर्दनाक मौत

किशनगंज। बिहार के किशनगंज में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक शिक्षक भी शामिल है। हादसे में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घठना बहादुरगंज नगर क्षेत्र के झांसी रानी चौक के पास की है। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय मो.आलम, 40 वर्षीय भरत कुमार और मो. शाहिद आलम के रूप में हुई है जबकि मो मुन्ना बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की देर रात चारों लोग एक दीवार के पास पेशाब कर रहे थे, तभी दीवार गिर गई और चारों मलबे के नीचे दब गए। वहीं कुछ का कहना है कि चारों बाउंड्री के पास बैठकर तास खेल रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दीवार गिरने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर उसके नीचे दबे चारों लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बहादुरहंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं तीसरे को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने तीसरे को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं चौथे घायल का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारियों समेत जनप्रतिनिधि पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। उधर, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed