January 29, 2026

शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह में बोले उर्जा मंत्री: जगदेव बाबू के सपने को पूरा कर रहे हैं सीएम नीतीश

पटना। अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयन्ती समारोह रवीन्द्र भवन सभागार में मनाई गई। जिसका उद्घाटन उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने की तथा समारोह की अध्यक्षता जगदेव जयंती समारोह के अध्यक्ष सह जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य नन्दकिशोर कुशवाहा ने किया। जबकि समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री श्याम रजक, शिक्षा मंत्री कृष्णनन्दन वर्मा, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह थे।
इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए विजेन्द्र यादव ने कहा कि निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा होने के बावजूद जगदेव बाबू की प्रवृत्ति शुरू से ही संघर्षशील तथा जुझारू रही तथा वे बचपन से ही विद्रोही स्वाभाव के थे। श्री यादव ने कहा कि जगदेव बाबू ने गरीबों, वंचितों, शोषितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने एवं सत्ता में भागीदारी के लिए जो सपना देखा था, आज उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की अवधारणा के साथ पूरा करने का कार्य कर रहे हैं। आज गरीबों, वंचितों, शोषितों को पंचायती व्यवस्था में आरक्षण देकर उन्हें सीधे तौर पर सत्ता में भागीदारी दी गई।
समारोह को संबोधित करते हुये श्याम रजक ने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों को हमें तब तक जिन्दा रखना होगा, जब तक हम मंजिल को प्राप्त न कर लें। वहीं कृष्णनन्दन वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार जगदेव बाबू के विचारों को समाज में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। समारोह में पार्टी के विधायक अभय कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, निरंजन मेहता एवं अशोक सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद राजकिशोर सिंह कुशवाहा, विरेन्द्र सिंह दांगी एवं ओमप्रकाश सिंह सेतु ने भी अपने-अपने व्यतव्य रखें।
इस अवसर पर मुन्ना चौधरी, रामनरेश मालाकार, मानती मौर्या, दिलीप कुशवाहा, अनिल मेहता, शंकर मेहता, प्रवीण चन्द्रवंशी, टुनटुन शर्मा, मनीष यादव, सतीश पटेल, प्रियरंजन पटेल, राहुल खंडेलवाल, प्रमोद पटेल, राखी कुशवाहा सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed