November 21, 2025

पूर्णिया स्टेशन पर ट्रेन से कटकर शख्स दर्दनाक मौत, चढ़ने के दौरान हादसा, शव की पहचान में जुटी पुलिस

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत हो गई। चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। घटना के बाद करीब आधे घंटे तक मेमो ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। घटना आज सुबह 11:17 की है। हादसे के बाद जीआरपी मौके पर पहुंच चुकी है। शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी शंकर ब्रह्मचारी ने बताया कि अधेड़ काफी देर से स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। नियमित रूप से पूर्णिया जंक्शन से सहरसा के लिए चलने वाली दैनिक मेमो ट्रेन तय समय पर पूर्णिया जंक्शन से चलकर कोर्ट स्टेशन पहुंची। मगर व्यक्ति ट्रेन पर नहीं चढ़े। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से खुली और थोड़ी रफ्तार में आई, व्यक्ति ट्रेन को पकड़ने स्टेशन से दौड़े। ट्रेन के पिछले डिब्बे में चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसला। वे गिरकर ट्रेन से कट गए। स्टेशन पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब व्यक्ति ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़े तो चढ़ने से रोकते रहे, मगर वे नहीं माने और चलती ट्रेन में चढ़ना उन्हें भारी पड़ा। जिससे उनकी जान चली गई। अधेड़ की उम्र करीब 52 साल है। अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

You may have missed