केंद्रीय बजट पूर्णत: युवा, किसान और गरीब विरोधी: अरुण यादव
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार ने वितमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है। देश में बेरोजगारी चरम पर है। फिर भी मोदी सरकार ने अपने आम बजट में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर कोई स्पष्ट विजन पेश नहीं किया है। रोजगार पर बजट में एक शब्द नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार युवाओं को रोजगार देने, महंगाई कम करने और किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर बड़े-बड़े वादे करते आए हैं। लेकिन वादों के मुताबिक आम बजट में कुछ नहीं है। इस तरह के दिशाविहीन आम बजट का हलवा युवा, किसान, गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के लिए जहरीला है। कुल मिलाकर बजट पूर्णत: युवा, किसान और गरीब विरोधी बजट है।


