पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 को, 700 छात्र-छात्राओं को मिलेगी पीजी की डिग्री

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को होगा। इसमें स्नातकोत्तर के 700 छात्र-छात्राओं को ऑन स्पॉट डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं करीब 10 हजार पीजी छात्रों को डिग्री जारी की जाएगी। जो छात्र समारोह में डिग्री प्राप्त नहीं करेंगे वे बाद में विवि से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रेगुलर और वोकेशनल मिलाकर करीब 29 विषयों के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर टॉपरों को गोल्ड मेडल देंगे। कुलपति प्रो प्रो आरके सिंह ने सोमवार को बैठक कर सभी अधिकारियों को समारोह की तैयारी करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। पीपीयू के 26 नियमित कोर्स आैर तीन वोकेशनल कोर्स में 18 छात्राएं टॉपर्स हैं। संभावित गोल्ड मेडलिस्ट और टॉप 30 की सूची ऑनलाइन वेबसाइट पर डाल दी गई है। उसमें अगर किसी छात्र-छात्रा को आपत्ति है तो वह 28 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्ति नहीं आने पर जारी सूची को फाइनल मान लिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि लिस्ट में अगर कोई आपत्ति है तो विद्यार्थी 28 नवंबर तक ई-मेंल पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसमें आएं आपत्ति का निराकरण कर गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 1400 रुपए ऑनलाइन जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 10 दिसंबर तक छात्र-छात्राएं समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। छात्र-छात्राओं को पारंपरिक परिधान में उक्त तिथि को उपस्थिति होकर डिग्री प्राप्त करना है और शपथ ग्रहण करना है। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि ड्रेस कोड के बिना समारोह में उपस्थित होना वर्जित है। छात्रों को उजला कुर्ता-पाजामा, लेमन येलो मालवीय पगड़ी पहननी है। छात्राएं लेमन येलो साड़ी जिसमें लाल बॉडर हो, पहन सकती हैं।

You may have missed