माफिया और विभाग के मिलीभगत से हो रहा बालू का अवैध कारोबार, प्रशासन बेखबर

मसौढ़ी। सरकार और प्रशासन बालू के अवैध खनन और धंधे को रोकने में विफल साबित हो रहा है। इधर लगातार अवैध कारोबारियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। पटना जिला के मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2021 से नदी से बालू का उठाव पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद नियम कानून को ताक पर रखकर दिनदहाड़े बालू का उठाव कर घोर उल्लंघन किया जा रहा है। रोक के बावजूद पुलिस की मिली भगत से बालू का ट्रैक्टर के माध्यम से नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है। बालू खनन माफिया के द्वारा धड़ल्ले से तस्करी भी की जा रही है। मसौढ़ी में बालू का अवैध कारोबार रोक पाने में पुलिस प्रशासन हो या खनन विभाग पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।यू कहे कि बालू कारोबारी के आगे प्रशासन व खनन विभाग ने घुटने टेक दिए हैं। अनुमंडल प्रशासन बालू का अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ आगे बौनी साबित हो रही है। आज तक बालू कारोबार करने वाले के खिलाफ कोई कठोर करवाई न जिला प्रशासन कर पाई और न ही खनन विभाग। जिस कारण जिस कारण बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफिया धरने से अपने कारोबार पर अंजाम देने में लगे हुए हैं। दिन के उजाले में पुनपुन व मोरहर नदी से बालू उठाव कर दिन दहाड़े हो रहा है। पहले तो पुलिस प्रशासन की डर रहती थी। जिसके कारण रात के अंधेरे में छिटपुट बालू चोरी की जाती थी,लेकिन पुलिस प्रशासन के सहयोग से अब दिन के उजाले में भी अवैध रूप से कारोबार की जा रहा है। प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर बालू की ढुलाई कराया रहा है। इस मामले में पुलिस में प्रशासनिक अधिकारी जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।
