बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, पेश होगा सप्लीमेंट्री बजट, कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष
पटना। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन विधानमंडल का जॉइंट सेशन सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही सप्लीमेंट्री बजट 2025-25 सदन के पटल पर रखा जाएगा। 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में चारों ही सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की है। इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने महागठबंधन को हराया है। चारों नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। सदन के अंदर और बाहर विपक्षी पार्टियां राजद, कांग्रेस और माले की ओर से जहरीली शराब से मौत, स्कूलों की टाइमिंग, स्मार्ट मीटर और लैंड सर्वे जैसे मुद्दे उठाएगी। इसके साथ ही जातिगत गणना पर विपक्ष एकजुट है। बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर डबल इंजन की सरकार पर दबाव बना रही है। इस मामले को लेकर भी हंगामा होने की संभावना है। राजद विधायक राकेश रौशन ने बताया कि ‘स्मार्ट मीटर के बहाने अडाणी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। बिजली विभाग की ओर से घरों में जबरन लगाया जा रहा है। लैंड सर्वे से भी किसान परेशान हैं। इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की हार के बाद तेजस्वी यादव सदन में नजर नहीं आएंगे। सदन में नहीं आना भी एक प्रकार का ‘कर्तव्य घोटाला’ है। वहीं, नीरज कुमार के बयान पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘नीरज कुमार को मानहानि का नोटिस भेजा गया है। उसके संबंध में उनकी क्या सोच है। अपने जुमलेबाजी से जनता को भ्रम में नहीं डाल सकते हैं। तेजस्वी यादव अपनी कर्तव्य को ईमानदारी निभा रहे हैं।’


