December 4, 2025

केंद्र के सहयोग से विकास की नयी इबारत लिख रहा बिहार : प्रभाकर मिश्र

  • बिहार को मिले 3700 करोड़ के तोहफे से विपक्ष की बोलती बंद, एनडीए सरकार ही कर सकती है बिहार का विकास

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से बिहार विकास की नयी इबारत लिख रहा है। विकास की इस बयार से नकारात्मक राजनीति करनेवाले विपक्षी दलों के नेताओं की नींद उड़ गयी है। भाजपा प्रवक्ता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बोधगया में 3700 करोड़ रुपये की लागत से छह प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस बड़ी सौगात ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के पर्याय इंडी गठबंधन के उन नेताओं की बोलती बंद कर दी है, जो रटंत तोता की तरह बिहार को विशेष दर्जे की अनर्गल और खोखली मांग कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बिहार के लोगों का सम्मान करते हुए यह बता दिया कि बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला, तो क्या हुआ बिहार के लिए उनके हृदय में विशेष स्थान है। केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज से भी बड़ा पैकेज दिया है। माननीय गडकरी जी ने जिन सड़क योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है, इससे विकास की गाड़ी और तेज रफ्तार से दौड़ेगी। कहा कि ये सड़क परियोजनाएं न केवल गया और आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी, बल्कि बिहार के आर्थिक और पर्यटन क्षेत्र में भी नये अवसर लेकर आएंगी। खोखले वादे और दावे करने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि यूपीए सरकार में बिहार के विकास के लिए कितनी राशि खर्च की गयी। बिहार को कितनी योजनाएं दी गयीं। श्री मिश्र ने कहा कि यह साबित हो चुका है कि बिहार का विकास सिर्फ एनडीए सरकार ही कर सकती है।

You may have missed