December 4, 2025

पटना का टॉप 10 मोस्ट वांटेड एक लाख का इनामी शार्प शूटर अनीश गिरफ्तार, पुलिस तथा एसटीएफ का जॉइंट ऑपरेशन

पटना। पटना पुलिस तथा एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी पटना समेत बिहार तथा झारखंड के कई जिलों में हत्या के संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले को कुख्यात अपराधी अनीश को संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया है।अनीस पर बिहार पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। अनीश के खिलाफ बिहार-झारखंड के थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज है। गत वर्ष देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान पटना के कुख्यात अपराधी सरगना की गोली मारकर इसने हत्या कर दी थी। पटना पुलिस तथा एसटीएफ को हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामलों में अनीश की तलाश थी। स्पेशल टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी पाटलिपुत्र इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इनपुट के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।सिर्फ नौबतपुर थाने में ही 16 मामले दर्ज है। नीरज मुखिया हत्याकांड में भी इसका नाम सामने आया था। इसके अलावा जानीपुर, रूपसपुर, कंकड़बाग थाने में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। सिटी एसपी पश्चिम शरद आर एस ने बताया कि कई साल से पुलिस अनीश की तलाश में छापेमारी कर रही थी। एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। कुख्यात अपराधी उज्जवल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था।

You may have missed