December 4, 2025

आदर्श चुनाव आचार संहिता का माखौल उड़ा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

  • जनता के नकारे जाने से झारखंड चुनावों में ओवर टाइम कर रहे हैं प्रचार मंत्री
  • पीएम मोदी ने तोड़ी आदर्श चुनाव आचार संहिता, चुनाव आयोग करे कार्रवाई

पटना। झारखंड में भाजपा की संभावित हार को भांपकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार मंत्री बनकर झारखंड से सटी बिहार के जिलों में आदिवासी उत्थान और चेतना की बातें कर रहे हैं। जमुई में आज झारखंड के सबसे बड़े आदर्श भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीरों वाले सिक्के जारी कर प्रचार मंत्री ने अपनी हार की बौखलाहट प्रदर्शित कर दी है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के इतर इस कार्य पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज जमुई में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड के मतदाता जानते हैं कि जिस प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने पूरे झारखंड की जमीन और संसाधनों को वहां के मूलनिवासियों को ठेंगे पर रखकर अपने पूंजीपति साथियों को दे दी है उनको बीच चुनाव में बिहार के आदिवासी बहुल जमुई जिला जिसकी सीमा झारखंड से लगती है वहां भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीरों वाले सिक्के जारी करके वो अपना डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं। झारखंड में अधिकतम समय तक भाजपा की सरकार रही और वहां उसने केवल आदिवासियों के संसाधनों को हड़पने का काम किया जब से महागठबंधन की सरकार आई है और वहां के मूलनिवासियों के बेहतरी के लिए कार्य हो रहे हैं तब से प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी भाजपा हार के बौखलाहट में घबड़ा कर आम जनता को बरगलाने के लिए हथकंडे आजमा रही है। सिक्का दिखाकर रुपए ऐंठने की राजनीति को झारखंड के आम नागरिक समझ चुके हैं। चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अविलंब आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएं।

You may have missed