भोजपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या: गर्दन पर चोट के निशान, ससुराल वाले घर से फरार

आरा। भोजपुर में रविवार देर रात को पंखे से लटका एक महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका के गले पर काले रंग का निशान और गर्दन पर नाखून के खरोंच हैं। परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव वार्ड नंबर-14 निवासी अजय चौधरी की 28 वर्षीय पत्नी काजल देवी है। रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी और मृतका का चचेरा भाई छोटू कुमार ने बताया कि 23 नवंबर, 2016 में अपनी बहन काजल कुमारी की शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव निवासी भगेलु चौधरी के बेटे अजय चौधरी से हुई थी। शादी के 8 साल बीत जाने के बाद भी उसके पति और ससुराल वाल दहेज में किसी न किसी चीज की मांग करते थे। उन लोगों ने बुलेट और पैसे की मांग की थी। इसी को लेकर पति और ससुराल वाले मारपीट करते थे। भाई ने कहा कि शनिवार की सुबह जब काजल देवी से फोन पर बातचीत हुई तो उसने कहा कि मुझे ये लोग बहुत मार रहे हैं। तुम आकर मुझे यहां से ले चलो। तभी कहा कि ठीक है मैं छठ बाद आकर तुम्हें ले जाऊंगा। इसी बीच दोबारा बहन के मोबाइल पर फोन किया तो नहीं लगा। उसकी ननद को फोन किया तो उसने कहा कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव की है। बेटी की मौत की सूचना पर परिजन ससुराल दावां गांव पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि बहन मृत अवस्था में पड़ी थी। ससुराल वाले फरार थे। सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के छोटे भाई छोटू कुमार ने पति अजय चौधरी, सास, ननन और गोतनी पर दहेज में बुलेट और रुपए के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। मृतका अपनी चार बहने और एक भाई में दूसरे स्थान पर थी। उसे 2 बेटे अभिषेक और कल्लु है।

You may have missed