पटना में बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौके पर दर्दनाक मौत, चालक फरार
पटना। राजधानी के बाढ़ के पंडारक स्टेशन रोड मोड़ के पास शुक्रवार देर रात को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सूरत में प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। छठ महापर्व पर छुट्टी में घर आए थे। मृतकों की पहचान मेकरा मोकामा थाना क्षेत्र के अंकित कुमार और रुपेश कुमार के तौर पर हुई है। परिजनों ने बताया कि सूरत से रुपेश दशहरा में और अंकित आज ही घर लौटा था। शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे मेकरा गांव से दोनों युवक एक ही बाइक से निकले थे। देर रात सूचना मिली कि ट्रक ने टक्कर मार दी है। हादसे में दोनों की मौत हो गई। आनन-फानन में हमलोग मौके पर पहुंचे। संतुष्टि के लिए पंडारक पीएचसी लेकर आया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंडारक थाना के पीएसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मामले की छानबीन की जा रही है।


