सीएए व एनसीआर के विरोध में निकाले गए विरोध मार्च पर फायरिंग, एक घायल, गृह मंत्री बोले- दोषी को नहीं बख्शा जाएगा
CENTRAL DESK : शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 45 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच प्रदर्शन कमिटी ने 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट तक नौ किलोमीटर लंबा मार्च निकालने का आह्वान किया था। उक्त कानून के विरोध में जामिया से राजघाट तक मार्च के दौरान गुरूवार दोपहर एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया है। फायरिंग की घटना के दौरान पुलिस चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी, जिसे तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल छात्र का नाम शादाब है, जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में पढ़ता है। जिसका इलाज पास ही के होली फैमिली अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र खतरे से बाहर है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, पुलिस ने बैरिकेटिंग कर मार्च को रोक दिया है। इसके बाद शाहीन बाग की तरह प्रदर्शनकारी जामिया के बाहर बैठ गए हैं। दिल्ली के राजघाट पर एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली गेट पर ह्यूमन चेन बनाने पहुंचे स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें एनआरसी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सामने से राजघाट तक लांग मार्च शुरू हुआ। इस मार्च में बड़ी संख्या में जामिया नगर, शाहीन बाग, ओखला, नूर नगर आदि इलाकों के लोग शामिल हैं। शाहिन बाग धरने में से भी बहुत से लोग शामिल हुए। पिछली बार के अनुभव को देखते हुए पुलिस जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।
इधर, जामिया के पास हुई फायरिंग की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जामिया के पास हुई गोलीबारी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
आप नेता ने अमित शाह पर लगाया माहौल खराब करने का आरोप
दिल्ली के जामिया में हुई फायरिंग के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अमित शाह पर दिल्ली का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले उनकी पार्टी के नेता भड़काने वाली स्पीच देते हैं। भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार देख सकती है। इसके ही डर से यह साजिश रची गई थी। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री पर चुनाव स्थागित करने की साजिश बताया है।
यूपी का रहने वाला है आरोपित
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जामिया के पास गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। 19 साल के आरोपित को राम भक्त बताया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले का रहने वाला है। न्यूज एजेंसी ने आरोपित की उम्र 19 साल बताई है, लेकिन इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में आरोपित को नाबालिग बताया जा रहा है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।


