January 29, 2026

लापरवाही: मृतक को आरोपी बना दर्ज करा दी बिजली चोरी की प्राथमिकी

सीतामढ़ी। बिहार में तरह-तरह के कारनामें सामने आते रहते हैं। ताजा मामला बिजली चोरी को लेकर है। जहां एक बड़ी बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी है। बिहार के सीतामढ़ी में बिजली चोरी के मामले में स्वर्गवासी हो गए व्यक्ति के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। बतातें चले कि चोरी से बिजली जलाने वाले के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना क्षेत्र के यमुना बराही गांव निवासी पांच के विरूद्ध बथनाहा फीडर के कनिय अभियंता परमजीत रंजन के आवेदन प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 34585 रुपये राजस्व की राशि सरकार को चूना लगाने का आरोप लगाया है। जिसमें 2855 रुपये का जुर्माना एक मृतक व्यक्ति पर लगाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, राम उदार साह पर 2754 रुपये, राम भूलन साह 17242 रुपये, मुकुंद ठाकुर पर 2879, चंद्रदेव बैठा पर 8855 तथा मृतक विजय राय पर 2855 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मृतक पर प्राथमिकी दर्ज के संबंध में कनीय अभियंता परमजीत रंजन ने बताया कि मृतक पहले कंजूमर रहा होगा, पहले बकाया राशि नहीं भुगतान करने पर बिजली कनेक्शन विच्छेद किया गया होगा। बाद में उसके परिवार के लोगों द्वारा चोरी से बिजली जलाते पकड़े जाने के कारण में मृतक के नाम रहने के कारण यह भूल हुई है। बाद में पर्यवेक्षण दौरान सुधार कराया जाएगा। सबसे आश्चर्य की बात है कि मृतक के दो पुत्र घर में मौजूद है फिर भी मृतक के नाम पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई।

You may have missed