January 28, 2026

शिक्षक संगठनों ने सरकार से की दुर्गा पूजा में छुट्टी बढ़ाने की मांग, कहा- 3 से 12 अक्टूबर तक मिले अवकाश

पटना। बिहार में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सुधारने में जुटे शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक ने छुट्टी की लिस्ट जारी की थी। उस लिस्ट में दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व में छुट्टियों की कटौती की गई थी। वहीं अब एक बार फिर से शिक्षक संघ ने दुर्ग पूजा के अवकाश में संशोधन की मांग की है। केके पाठक के कार्यकाल के दौरान जारी अवकाश तालिका (छुट्टी की लिस्ट) के अनुसार 10 से 12 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का अवकाश है, लेकिन शिक्षक 3 से 12 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं नौतन से बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद ने भी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर छुट्टी बढ़ाने की मांग की है। शिक्षक नेता राजू सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व 3 अक्टूबर के साथ कलश स्थापना से शुरू हो रहा है। पहले के सालों में कलश स्थापना के साथ ही सरकारी स्कूलों में छुट्टियां दी जाती थी, लेकिन शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक के द्वारा अवकाश तालिका में संशोधन किया गया था, जिसके अनुसार मात्र तीन दिन ही छुट्टी दी जा रही है। इससे सरकारी विद्यालयों में बहुत सारे शिक्षक और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बहुत सारे शिक्षक दुर्गा पूजा के दौरान उपवास पर रहते हैं, ऐसे में स्कूल जाना और आना या काफी कठिन होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री से या मांग करना चाहेंगे कि हमारी परेशानी को समझते हुए 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा की छुट्टी दी जाए। वही इस मामले में भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा की स्कूलों में जो छुट्टियों का विषय है, इस पर सरकार का ध्यान है। सरकार सबके सहयोग से सभी धर्म का सम्मान करते हुए, बच्चों के भलाई को देखते हुए सही निर्णय लेती है। शिक्षक को समझना चाहिए उनकी भी एक जिम्मेदारी बनती है। बात रही छुट्टियों की तो सरकार सब कुछ सोच समझ कर निर्णय लेती है, सभी धर्म का सम्मान करती है।

You may have missed