January 28, 2026

भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने बिहटा प्रखंड कार्यालय का घेराव

बिहटा। सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने बिहटा प्रखंड व अंचल कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन। माले कार्यकर्त्ताओं ने हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत 95 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने, वार्षिक 72 हजार रुपया से कम वाले को आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. माले नेता संतोष सिंह ने कहा कि सबको पक्का मकान, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने की मांग को लेकर घेराव किया गया है.ऐसे कई मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष कार्यकर्त्ता जमे रहे.मौके पर पूर्व सांसद रामेश्वर यादव, माले नेता सुरेन्द्र यादव,पूर्व जिला परिषद पूनम देवी,माधुरी गुप्ता,श्रवण पंडित,जगरनाथ चौधरी,संतोष राम,चांदेव राम, अमरजीत कुमार सहित कई लोग सामिल थे।

You may have missed