January 29, 2026

पीके पर बरसे सीएम नीतीश, कहा- पार्टी लाईन में चलें, वर्ना जिसे जहां जाना है जाए

पटना। बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू में बीते कई दिनों से खींचतान चल रहा है। जदयू महासचिव पवन वर्मा और उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के सोशल पत्र और ट्वीट से बिहार की राजनीति गरमायी हुई है। मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए और एक बार फिर प्रशांत किशोर पर बरसे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी पार्टी में ट्वीट का कोई मतलब नहीं है। अगर पार्टी में रहना है तो पार्टी लाइन में चलना पड़ेगा वर्ना जिसे जहां जाना है जाए। सीएम नीतीश पटना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहानाबाद से गिरफ्तार देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम से लेकर एनपीआर और सीएए पर भी बात की। नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी पार्टी में ट्वीट का कोई मतलब नहीं है और ट्वीट से राजनीति नहीं होती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी में छोटे लोग हैं। वे सब ट्वीट की राजनीति नहीं करते हैं। प्रशांत किशोर पार्टी में रहेंगे या नहीं, इस सवाल को जब पूछा तो सीएम नीतीश कुमार बोले यह बात आपलोग पीके से पूछ लीजिए कि उन्हें पार्टी में रहना है कि नहीं। अगर उन्हें पार्टी में रहना है तो पार्टी लाइन में रहें। पार्टी लाइन के खिलाफ न बोलें। हमारी पार्टी में ट्वीट की राजनीति नहीं चलेगी।

You may have missed