बेगूसराय में भूमि विवाद में गोलीबारी, अपराधियों ने घर में घुसकर की फायरिंग, इलाके में हड़कंप
बेगूसराय। बिहार सरकार के द्वारा बिहार में भूमि सुधार के लिए विशेष भूमि संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण को लेकर जहां बिहार सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय प्रतिनिधि और अमीन की मदद से गांव-गांव में ग्राम सभा कर रही है, वही इस सर्वेक्षण की खबर लगते ही बिहार के अलग-अलग जिले में भूमि से जुड़े विवाद और भूमि विवाद के कारण हिंसक घटनाओं की भी खबर सामने आ रही है। इसी बीच बिहार के बेगूसराय जिले से भी भूमि विवाद में गोलीबारी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जिले में घर में घुसकर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल ही खत्म हो चुका है और अपराधी लगातार गोलीबारी एवं हथियार के प्रदर्शन जैसे मामलों को अंजाम दे रहे हैं। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोदीपुर साहपुर गांव वार्ड 7 की है। जहां जमीनी विवाद में अपराधियों ने पीड़ित के घर के सामने पहुंचकर जमकर गोलीबारी की तथा लाठी डंडे से पीड़ित के पूरे परिवार की पिटाई की जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस घटना में पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपनी जमीन पर घर बना रहा था लेकिन अपराधियों का कहना है कि या तो तीन कट्ठा जमीन मेरे नाम से लिख दो या फिर रंगदारी टैक्स दो नहीं तो घर बनाने नहीं दिया जाएगा। लेकिन जब सुरेश कुमार के द्वारा इसका विरोध किया गया और रंगदारी टैक्स देने में असमर्थता जताई गई तो आरोपी उसके घर के सामने आकर बवाल करने लगे और जमकर गोलीबारी की। उधर तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह 20-25 की संख्या में लोग जमा है और सब हथियार से लैस है तथा गोलीबारी कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है। इस घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल कायम हो गया है।


