पटना में ऑटो लिफ्टर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने ऑटो को किया जब्त
पटना। राजधानी पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में कोतवाली थाने की पुलिस ने चार लिफ्टर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सोने की तरह दिखने वाले दो गुल्ली भी बरामद किया गया है। आरोपी इसके जरिए ठगी करते थे। वहीं पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी स्टेशन इलाके में चालक बनकर घूमते हैं। इसके साथ अन्य तीन लोग उसी ऑटो में यात्री बनकर पहले से बैठे रहते हैं। ऑटो में एक सीट ही खाली रखते हैं, ताकि खाली सीट पर बैठने वाले यात्री से ठगी कर सके। ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य ज्यादातर महिलाओं को निशाना बनाते हैं ताकि महिलाओं को आसानी से नकली सोना दिखाकर असली जेवरात और पैसे की ठगी कर सके।गिरोह के सदस्य में से एक पैसेंजर को सोने की गुल्ली दिखाता है। वह अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में पैसों की जरूरत का झांसा देता है। गिरोह का सदस्य 5 हजार रुपए का सामान 2 हजार रुपए में देने का लालच देता है। इस दौरान गैंग के अन्य सदस्य एक्टिव हो जात हैं और उसे खरीदने का नाटक करने लगते हैं। इस दौरान महिला झांसे में आ जाती है और उस सामान के बदले गहना या कैश दे देती है। वहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कोतवाली इलाके में एक छात्रा से हथियार के बल पर लूट मामले में इसी गिरोह का हाथ है। गिरोह ने पिस्टल के बल पर 10 लाख की सोने और हीरे से जड़ी अंगूठी की लूट की थी। पीड़िता के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


