जदयू पटना महानगर की नई टीम का एलान, देखें लिस्ट

पटना। जदयू पटना महानगर के अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने सोमवार को नयी महानगर जदयू की 60 सदस्यीय कमिटी की घोषणा कर दी है। कमिटी में अध्यक्ष के अलावा 15 उपाध्यक्ष, 17 महासचिव, 14 सचिव, दो प्रवक्ता व एक-एक कोषाध्यक्ष व कार्यालय सचिव के अलावा नौ कार्यसमिति सदस्य बनाए गये हैं।

जारी कमिटी में अवधेश कुमार सिंह, मधु कुमारी, गुड्डू पाठक, रंजीत यादव,चुन्नु चंद्रवंशी, आफताब गुड्डू, संजय कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार सिन्हा, अजय सिंह चंद्रवंशी, पप्पू पटेल, नीतू सिंह निषाद, सुजीत पटेल, क्षितीज कुमार उर्फ गुड्डू गुप्ता, कौशलेन्द्र मिश्रा व अर्जुन सिंह को उपाध्यक्ष, अवधेश कुमार सिन्हा, दिवाकर प्रसाद, सुजीत कुमार,अनूप कुमार निषाद, सुषमा सिन्हा, सोनी निषाद, राजमंती कुमारी, सरदार सूरज सिंह, प्रेमनाथ सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, मो रफीक, सच्चिदानंद सिंह उर्फ फुदु सिंह, मनोज शर्मा, रामप्रवेश, मुकेश कुमार सिन्हा, उनय कुमार व भारती श्रीवास्तव को महासचिव बनाया गया है। वहीं डॉ. धीरज सिन्हा व अनंत अरोड़ा को प्रवक्ता, वरुण कुमार को कोषाध्यक्ष तथा दीपक कुमार सिन्हा उर्फ बुल्ली को कार्यालय सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अजय यादव, राजेश पासवान, साधु भगत पासवान, विष्णु कुमार उर्फ डब्लू, प्रवीण कुमार पंकज, अनुराग समरूप, संदीप शर्मा, अनिल रजक, शैलेन्द्र कुमार , मो मुन्ना, बाल्मीकि प्रसाद, राजीव कुमार, धीरज कुमार व सरोज यादव को सचिव तथा पीयूष पांडेय, सुशीला देवी, मुकेश पासवान, जीतेन्द्र धांगर, कुलवंत सलूजा, सरदार जगजीवन सिंह, डॉ हसन इमाम, तुफानी राम व फकरुद्दीन उर्फ झुन्नु को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।